वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अमेरिका

हेती में आपराधिक गुटों की हिंसा के कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं.
© UNICEF/Herold Joseph

हेती संकट से निपटने के लिए, व्यापक स्तर पर क़दम उठाए जाने का आग्रह

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हेती में मौजूदा संकट का आम नागरिकों पर विनाशकारी असर हो रहा है. देश की 50 फ़ीसदी से अधिक आबादी खाद्य असुरक्षा का शिकार है और 10 लाख से अधिक लोग आपात स्तर पर भरपेट भोजन ना मिल पाने का सामना कर रहे हैं. 

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक अस्पताल में ऐम्बुलेंस पर हमले के निशान देखे जा सकते हैं.
© UNOCHA/Giles Clarke

हेती: नए नेताओं के चयन के लिए, संक्रमणकालीन परिषद की स्थापना का स्वागत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती में संक्रमणकालीन परिषद का गठन किए जाने का स्वागत किया है, जिसे देश में नए राजनैतिक नेतृत्व के चयन का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही, इस परिषद पर संकट से जूझ रहे हेती में चुनाव आयोजित कराने की ज़िम्मेदारी होगी.

ब्राज़ील के साओ पाउलो में स्थित एक बाज़ार में ग्राहक आम व अन्य फ़लों की ख़रीदारी कर रहे हैं.
© FAO/Miguel Schincariol

ब्राज़ील: भोजन की बर्बादी रोकने के प्रयास

ब्राज़ील, आबादी के मामले में विश्व में छठे स्थान पर है और वहाँ हर साल लगभग दो करोड़ टन खाद्य कचरा पैदा होता है. सरकारी अनुमान के मुताबिक़, देश में लगभग दो करोड़ 70 लाख लोग खाद्य असुरक्षा का शिकार हैं. लेकिन डेटा संग्रह, नीति निर्माण और सहयोग के ज़रिए, ब्राज़ीलियाई सरकार इसे बदलने के लिए तेज़ी से कार्रवाई कर रही है.

हेती में अपने घर से विस्थापित हुए लोगों ने एक बॉक्सिंग परिसर में शरण ली है, जहाँ एक माँ अपने बच्चे को पढ़ा रही है.
© UNOCHA/Giles Clarke

हेती: आपराधिक गुटों की हिंसा के बीच, बच्चों की स्कूल वापसी के प्रयास

हेती में मानवीय संकट और आपराधिक गुटों की हिंसा की पृष्ठभूमि में, यूएन एजेंसियों ने आगाह किया है कि स्थानीय बच्चे ना केवल स्कूली शिक्षा से वंचित हैं, बल्कि हिंसा के भी गवाह बन रहे हैं जो उनके लिए पीड़ादायी अनुभव है.

हेती के दक्षिण क्षेत्रों के किसान, अपना माल बाज़ार तक पहुँचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
WFP Haiti/Theresa Piorr

5 अहम तथ्य: हेती में संकट के बीच खाद्य सहायता पहुँचाने की जद्दोजहद

हेती में लगभग पचास लाख लोग भूखे रह रहे हैं और उन्हें खाद्य सहायता की तत्काल आवश्यकता है, लेकिन देश में जारी हिंसा और राजधानी में सक्रिय प्रतिद्वंद्वी हथियारबन्द गिरोहों के कारण बने असुरक्षा के माहौल से संकट में घिरे लोगों तक, वर्तमान व भविष्य में, पर्याप्त भोजन पहुँचाने के रास्ते कठिन होते जा रहे हैं.

हेती की राजधानी पोर्ट औ प्रिंस, विशेष रूप से अपराधी गुटों की हिंसा से बुरी तरह प्रभावित है.
© UNOCHA/Giles Clarke

हेती के लोग, गैंग आतंक के रुकने की और प्रतीक्षा नहीं कर सकते, वोल्कर टर्क

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा है कि हेती में अपराधी गुटों ने, लोगों को आतंकित करना जारी रखा हुआ है, ऐसे में क़ानून व्यवस्था बहाली और ज़रूरतमन्द लोगों तक सहायता आपूर्ति सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जानी होगी.

हेती में अपने घर से विस्थापित हुए लोगों ने राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक बॉक्सिंग परिसर में शरण ली है.
© UNOCHA/Giles Clarke

हेती को हिंसा व अस्थिरता से उबारने के लिए यूएन किस प्रकार से प्रयासरत है?

हेती व्यापक पैमाने पर आपराधिक गुटों की हिंसा की चपेट में है. देश की संस्थाएँ ध्वस्त होने के कगार पर हैं और आम नागरिकों को दैनिक गुज़र-बसर करने के लिए चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. देश में गहरे सुरक्षा व मानवीय संकट के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ ज़रूरतमन्द आबादी तक महत्वपूर्ण सहायता पहुँचाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं.

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स से गुज़र रहा एक विमान.
WFP

हेती: हिंसा व अस्थिरता के बीच, ज़रूरतमन्दों तक मानवीय सहायता पहुँचाने के प्रयास

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसियाँ, संकट से जूझ रहे हेती में ज़रूरतमन्द आबादी तक राहत पहुँचाने के कार्य में जुटी हुई हैं. देश की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में आपराधिक गुटों की हिंसा में आई तेज़ी और राजनैतिक अस्थिरता के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक स्कूल में विस्थापितों के एक समूह ने शरण ली है.
© IOM/Antoine Lemonnier

हेती संकट: सहायता पहुँचाने के लिए, यूएन मिशन ने की ‘हवाई पुल’ की घोषणा

हेती में आपराधिक गुटों की हिंसा के नियंत्रण से बाहर हो जाने की वजह से देश में एक बड़ा मानवीय संकट उपजा है. इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसियों ने पड़ोसी देश डोमिनिकन रिपब्लिक के साथ एक हवाई पुल तैयार करने की बात कही है ताकि आम लोगों को राहत प्रदान की जा सके.

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में विस्थापितों के एक समूह ने एक स्कूल में शरण ली है.
© IOM/Antoine Lemonnier

हेती: बढ़ती अराजकता के बीच अकाल का गहराता जोखिम

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने मंगलवार को चेतावनी जारी की है कि हेती एक भयावह भूख संकट के कगार पर है, और आपराधिक गुटों की बढ़ती हिंसा के कारण मानवीय राहत अभियान के ठप होने का जोखिम है. हेती के प्रधानमंत्री ऐरियल ऑनरी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और देश की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में आपराधिक गुटों की पकड़ बढ़ रही है.