हेती संकट से निपटने के लिए, व्यापक स्तर पर क़दम उठाए जाने का आग्रह
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हेती में मौजूदा संकट का आम नागरिकों पर विनाशकारी असर हो रहा है. देश की 50 फ़ीसदी से अधिक आबादी खाद्य असुरक्षा का शिकार है और 10 लाख से अधिक लोग आपात स्तर पर भरपेट भोजन ना मिल पाने का सामना कर रहे हैं.